भारतीय रेलवे का मुख्य उदेश्य सुरक्षित तरीके से खनिज या दुसरे तरह के सामान और सवारी को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुचाना है.इन उदेश्य की पूर्ति के लिए रेलवे अलग अलग प्रकार के रोलिंग स्टॉक का उपयोग करता है.इन में मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक लोको, डिजल लोको, सवारी स्टॉक , माल स्टॉक एवं और दुसरे स्पेशल तरह के स्टॉक का उपयोग किया जाता है.
भारतीय रेलवे के मुख्य उत्पादन इकाई
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क चितरंजन (CLW)इन्ट्रीगल कोच फैक्ट्री पेराम्बुर (ICF)
डिजल लोकोमोटिव वर्क वाराणसी (DLW)
व्हील एंड एक्सल प्लांट(WAP) / रेल व्हील फैक्ट्री (RWF) बंगलौर और छपरा
डिजल कम्पोनेंट वर्क्स (DCW)
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और रायबरेली (RCF)
रेल स्प्रिंग कारखाना सिंथौली (RSK)
0 Comments
Hi